गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर सेक्टर-9 मांगेराम राशन वाली गली में कई दिन से दूषित पानी आ रहा है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग बाजार से पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। विजयनगर सेक्टर-9 में जलकल विभाग पानी आपूर्ति कराता है। स्थानीय निवासी रवि कुमार ने बताया कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। दूषित पानी की आपूर्ति से घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुधीर ने बताया पाइप लाइन काफी जर्जर हो चुकी है। उसमें आए दिन रिसाव हो जाता है। इस कारण सीवर का पानी घरों में आ रहा है। पानी के इस्तेमाल करने पर बीमार होने का खतरा है।जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद ने बताया निरीक्षण के लिए टीम को भेजा था। पाइपलाइन में अक्सर रिसाव हो ...