मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। नलजल योजना से हर घर को जोड़ना है, लेकिन जिम्मेदार सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। वार्ड 19 की जयनारायण गली में पाइपलाइन का काम आधा-अधूरा छोड़कर ठेकेदार सालभर से गायब है। कुछ लोगों के घरों में पाइपलाइन गई भी है तो नल से पानी टपकने का इंतजार है। मोहल्लेवासियों को दो से ढाई किलोमीटर दूर गोलाबांध रोड के इलाकों से पानी ढोकर लाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि करीब तीन दशक से यहां की दो हजार की आबादी पेयजल किल्लत से जूझ रही है। इस मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। जर्जर सड़क, जाम और टूटे नालों के अलावा साफ-सफाई की भी कमी है। मच्छरों के प्रकोप से दो लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि पानी की परेशानी दूर हो जाए तो बहुत हद तक राहत मिल सकेगी। नगर निगम का वार्ड 19 शहर के प्रमुख...