कोडरमा, नवम्बर 8 -- चंदवारा। चंदवारा प्रखंड के खांडी व कोटवारडीह के बीच ताराटांड़ गांव के पास पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम ग्रामीणों ने रोक दिया है। इसको लेकर एलआरडीसी ओमप्रकाश मंडल ने शनिवार को वहां का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी रैयती जमीन में पाइपलाइन बिछायी जा रही है। मगर उनको मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने मुआवजा दिये जाने के बाद भी कार्य शुरू करने की मांग की। इस पर संबंधित अधिकारी ने अंचल के कर्मियों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ सुमित कुमार, सीओ अशोक कुमार भारती समेत अंचल के कर्मी मौजूद थे। कुछ माह पूर्व उक्त गांव के स्थानीय लोगों ने जुटको द्वारा पेयजलापूर्ति को लेकर बिछायी जा रही पाइप को रैयती जमीन बताकर बंद करा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...