हल्द्वानी, अगस्त 30 -- सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के निर्देश पर विभाग ने पेयजल आपूर्ति हुई सुचारू लालकुआं, संवाददाता। नगर में अमृत योजना के तहत उत्तराखंड जल निगम की ओर से पाइपलाइन बिछाने के कार्य की धीमी गति और लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत लालकुआं के सभासदों व व्यापारी नेताओं ने शनिवार को जल संस्थान कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निगम द्वारा लंबे समय से सड़कों को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके चलते आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और आवारा पशु गड्ढों में गिर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जेसीबी से खुदाई के दौरान जल संस्थान की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं की गई है। इस कारण नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों को परेशानी क...