कुशीनगर, अक्टूबर 5 -- कुशीनगर। सुकरौली ब्लॉक के दर्जनों गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाने के लिए नामित ठेकेदार द्वारा इन्टरलाकिंग व खड़ंजा सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। बारिश में खोदे गए इन गड्ढों में जलभराव से लोगों में संक्रामक बीमारियों का भय बना हुआ है। ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के बाद खोदे गए इन गड्ढों को न भरवाने से गांव के लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सुकरौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुबुधिया खुर्द, पगरा, पैकौली लाला, भगवानपुर बुजुर्ग, पैकौली समेत कई गांवों में जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के लिए गांव में बनी इंटरलाकिंग व खड़न्जा सड़क को तोड़कर पाइप डालकर सड़क को बगैर समतल किए छोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार से कई बार सड़क को ठी...