अररिया, अगस्त 3 -- सीओ और सिमराहा पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर कार्य पर लगाई रोक पशु वधशाला के अधिकारियों को लगाई फटकार फारबिगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया पंचायत में एक पशु वधशाला द्वारा पानी निकासी को लेकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य विवाद का कारण बन गया। शनिवार को शुरू हुए इस कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार उक्त वधशाला प्रबंधन द्वारा करीब 40-50 मजदूरों की मदद से पाइपलाइन बिछाई जा रही थी। स्थानीय निवासी अमर मेहता ने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना या सहमति के यह कार्य शुरू किया गया, जिससे भविष्य में दुर्गंध फैलने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका है। समाजसेवी सुनील कुमार मंडल ने कहा की बिना प्रशासनिक अनुमति के निजी कंपनी मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। जब तक विध...