लखीमपुरखीरी, मई 6 -- शहर के मार्गों पर जल जीवन मिशन द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन को लेकर फुटपाथ पर खोदी गईं नालियों को ठीक से पटाई न किए जाने से आए दिन दोपहिया वाहन फस रहे हैं। वहीं चौपहिया वाहन उसमें फंसकर पलटते रहते हैं। बरसात होने के बाद शहर के खुटार रोड पर जल जीवन मिशन द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली में एक कार फसकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक द्वारा राहगीरों की मदद से घंटों मेहनत करने के बाद कार नाली से निकल सकी। इससे पहले भी इसी मार्ग पर कुछ दिन पहले राम जानकी मंदिर और कोतवाली के सामने सुंदर स्टोर के पास लकड़ी से भरी पाइपलाइन के लिए खोदी गई नाली में फंसकर पलट गई थी। जिसमें चालक के भी चोटे आई थी। जल निगम के अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही से एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...