भागलपुर, अप्रैल 22 -- बुडको कंपनी द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए वार्ड नंबर एक से 13, कालीघाट तक भूमिगत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पुरानी बाजार चौक से कालीघाट तक लगभग एक किलोमीटर सड़क को खोदा गया है। सड़क के आधे हिस्से में महावीर पिंडा तक पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, लेकिन सड़क की मरम्मत का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। पाइपलाइन बिछाए हुए लगभग एक सप्ताह बीत चुका है, जिसके कारण व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुरानी बाजार थोक विक्रेताओं की मंडी है, और सड़क की खराब स्थिति के कारण दोपहिया वाहनों को भी आवागमन में दिक्कत हो रही है। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद हो गया है। सामान को बड़ी गाड़ियों से छोटी गाड़ियों में स्थानांतरित कर ले जाना पड़ रहा है, जिससे अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। छोट...