मैनपुरी, फरवरी 10 -- घिरोर मंडी में लहसुन बेचने के बाद घर वापस लौट रहे युवक के साथ करहल के घिरोर चौराहे पर मारपीट कर दी गई। युवक की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम सरसईमासूमपुर निवासी सौरभ पुत्र रसवीर सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह लहसुन बेचकर घिरोर मंडी से करहल आया था। वह घिरोर रोड चौराहे पर चाय पी रहा था। तभी सरसईमासूमपुर निवासी अजय, ऋषि पुत्रगण नरेंद्र यादव, शेखर पुत्र अज्ञात निवासी नगला श्रीकृष्ण थाना करहल तथा सैलामऊ थाना करहल निवासी राहुल पुत्र वीरपाल ने उसे घेर लिया और पाइप फटने के विवाद में मारपीट की और उसे घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस तलाश कर रह...