गंगापार, जून 12 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र के लक्षन चौकठा गांव में स्थित पेयजल समूह की पाइपलाइन ध्वस्त होने से पेयजल की आपूर्ति न हो पाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव वालों का कहना है कि पाइपलाइन खराब होने की जानकारी पेयजल समूह पर कार्यरत कर्मचारी के अलावा ग्रामीणों ने भी विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना के बावजूद अभी तक पाइपलाइन ठीक न हो पाने के कारण पेयजल की आपूर्ति बाधित चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...