घाटशिला, जुलाई 8 -- मुसाबनी। मुसाबनी टाउनशिप एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल नौ पंचायतों में प्रधानमंत्री जल नल योजना के तहत पाइपलाइन के जरिए की जा रही जलापूर्ति के लिए मासिक शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है।विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक उपभोक्ता से अप्रैल महीने से ही बकाया शुल्क वसूला जाएगा। यह मासिक शुल्क Rs. 60 तय किया गया था। मालूम हो कि 36 करोड़ की यह जलापूर्ति योजना स्वाइन इंजीनियरिंग द्वारा संचालित की जा रही है। टेंडर की शर्तों के अनुसार 10 हजार घरों में संवेदक को योजना पूर्ण होने बाद से पांच वर्ष की अवधि तक जलापूर्ति करना है। अब तक ठेका कम्पनी की साढ़े तीन वर्ष जलापूर्ति करने की अवधि बीत चुकी है। ठेका कम्पनी को राज्य सरकार द्वारा विगत 1 साल से बकाया 40 लाख रुपए का जलापूर्ति हेतु भुगतान नहीं किया गया है। ठेका कम्पनी ने विगत दिनों विभाग को पत...