मैनपुरी, अगस्त 30 -- एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम मलिखानपुर में खेत में पाइपलाइन डालने से रोका तो दबंगों ने पिता पुत्र के साथ मारपीट कर दी। बचाने आए युवक के भाई को भी पीटा गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मलिखानपुर निवासी अजीत पुत्र अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके खेत में सुरेश पुत्र बाबू सिंह पाइपलाइन डाल रहे थे। जब उसने उन्हें रोका तो सुरेश, छोटे, अक्षय, दिनेश, महेश, शिवम ने मिलकर उसके पिता अजय, भाई वीरेंद्र पर हमला कर दिया और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...