बलरामपुर, दिसम्बर 7 -- ललिया संवाददाता। स्थानीय कस्बा में हर घर जल योजना के तहत डाली गई पाइपलाइन कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। पाइप डालने के बाद सड़कों के किनारे मिट्टी भराई का कार्य जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है। मार्ग पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए हादसे का सबब बन गए हैं। आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासी राजेश, भूरे, कमलेश, आनंद, मनोज आदि ने बताया कि कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की मनमानी से आम लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जल्दबाज़ी में पाइपलाइन तो बिछा दी गई, लेकिन सड़क किनारे की भराई व समतलीकरण का काम आज तक नहीं कराया गया। लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द सुधार कार्य कराने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हिंदी ह...