बदायूं, अप्रैल 15 -- नगर में हर घर जल योजना जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली जा रही है। नगर के अहिरटोला में दो गलियों की सीसी रोड की खुदाई कर एक माह पूर्व पाइपलाइन डाली गई थी। अभी खोदी गई सीसी रोड पर कंकड़ पत्थर भी नहीं हटाए गए हैं और न ही मरम्मत की गई है। जिससे राहगीर ठोंकरे खाने को मजबूर हैं। टूटी गलियों से बाइक भी नहीं निकल पा रही है। अहिरटोला मोहल्ले में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरबंश पहलवान और मोहल्ले में ही पास की दूसरी गली और पंखा रोड पर गलियों की पाइपलाइन डालने के बाद मरम्मत करना तो दूर खुदाई से निकले मलवे को भी नहीं उठाया गया है। नगर पालिका के जेई अरविंद पाल ने बताया कि शिकायत मिली है। निर्माणदायी संस्था को नोटिस भेज दिया है। एक दो दिन में गलियों की मरम्मत हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...