फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल के निर्माण की खुदाई के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से बल्लभगढ़ समेत करीब 15 इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। नलों में पानी नहीं आने के कारण लोगों को प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बल्लभगढ़ मोहना रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। तीन किलो मीटर लंबे फ्लाईओवर के लिए गर्डर खड़े करने के लिए जगह-जगह पाइलिंग का काम किया जा रहा है। हालांकि काम शुरू करने से पहले निर्माण के बीच आ रही पेयजल व अन्य लाइनों को संबंधित विभाग को हटाने की जिम्मेदारी है। लोगों ने बताया कि इन्हें अब तक दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया। ऐसे में जेसीबी से खुदाई के दौरान आये दिन पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही ...