बाराबंकी, जून 14 -- सतरिख। विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत मंगरवल में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी से करौंदी खुर्द गांव को पानी की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन करीब एक महीने से करौंदी कला गांव में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। भीषण गर्मी में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। महिलाएं और बच्चे दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। करौंदी खुर्द गांव के ही निवासी कुलदीप पटेल, जब्बार, ननकू, अक्कू, दीप नारायण, सुन्दरा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत मंगरवल में...