मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड संख्या सात के अंतर्गत गांधीनगर में पानी की आपूर्ति सालभर से बंद है। स्थानीय वार्ड पार्षद सुषमा देवी के मुताबिक पिछले साल सड़क निर्माण के दौरान गांधीनगर में क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन अब तक दुरुस्त नहीं की जा सकी है। पाइपलाइन के टूटे भाग में मिट्टी आदि भरा है। इसके अलावा वृंदावन लेन, परशुराम नगर व गणपति नगर में जलापूर्ति को लेकर पाइपलाइन बिछने के बाद भी पानी की आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...