बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद के लाल कुआं चौराहे पर पानी की पाइपलाइन लीक होने से जल भराव हो गया। पाइपलाइन ठीक करने के लिए खोदे हुए गड्ढे में कई बाइक सवार गिर गए और उनकी बाइक गड्ढे में धंस गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले हफ्ते दिल्ली गेट पुलिस चौकी से लेकर मुख्य बाजार तक सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन ठीक की जा रही थी। रविवार की सुबह पाइपलाइन लीक होने से सड़क पर जल भराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के गड्ढे में कई बाइक धंस गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और जल निकासी करते हुए सड़क के गड्ढों को भरा गया। इस संबंध में नगर पालिका ईओ मणिजी सैनी ने बताया कि पाइपलाइन लीक होने से समस्या हु...