गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद। पुराना विजयनगर वार्ड-3 मांगेराम राशन वाली गली में कई दिन से पानी की दूषित आपूर्ति हो रही थी।जलकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर पाइपलाइन का रिसाव ठीक कराया। लोगों ने स्वच्छ पानी मिलने पर राहत ली। मांगेराम राशन वाली गली में कई दिन से दूषित पानी की आपूर्ति से लोग परेशान थे। इस कारण लोग बाजार से पानी खरीद रहे थे। लोगों का आरोप था कि शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।लोगों में दूषित पानी के इस्तेमाल से बीमार होने का खतरा था। सीवर का पानी घरों में जा रहा था।इस कारण लोगों में दहशत रहती है। बुधवार को जलकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जर्जर पाइप लाइन की मरम्मत कराई। पाइपलाइन का रिसाव ठीक कराया। इसके बाद दूषित पानी की आपूर्ति बंद हो गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...