अमित चौधरी, मार्च 3 -- बिहार के कई जिलों में पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी हो रही है। ऐसी घटनाओं को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। संबंधित जिलों को इन घटनाओं पर रोक लगाने को कहा गया है। जिन आठ जिलों में पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी होने की बात सामने आई उनकी लिस्ट तैयार कर यह भी बताया है कि उन जिलों में पिछले छह साल में चोरी की कितनी घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2019 के जनवरी से इस साल जनवरी तक इन घटनाओं को लेकर कुल 37 केस दर्ज किए गए हैं। सीआईडी के एसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी ने जिलों को कार्रवाई का निर्देश दिया है।भागलपुर, बांका और मुंगेर से भी गुजरी है पाइपलाइन पुलिस मुख्यालय ने उन जिलों का भी जिक्र किया है जहां चोरी को लेकर केस तो दर्ज नहीं किया गया पर वहां से पाइपलाइन गुजरी है। उन जिलों में भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेग...