सहारनपुर, नवम्बर 14 -- पाइनवुड विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में छात्रों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए पासिंग द बॉल, हर्डल रेस, ज़िंग जैग एन्ड हूपला रेस, स्किपिंग रेस, क्रेब-डक-फ्रॉग रेस और थ्री लैग्ड रेस आयोजित की गई। वहीं, सीनियर वर्ग के छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और रिले रेस में भाग लेकर अपनी तेज़ी और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। विद्यालय की निदेशिका संतोष गुप्ता और प्रधानाचार्य डॉ. संजीव जैन ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर उनकी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। निदेशिका संतोष गुप्ता ने कहा कि खेलों में भाग लेना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है...