समस्तीपुर, जुलाई 30 -- दलसिंहसराय। पांड में 12 जुलाई को वृद्ध की हत्या मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दलसिंहसराय थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पांड में रुपया लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में जख्मी वृद्ध राम प्रसाद महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले को लेकर मृतक राम प्रसाद महतो के पुत्र संजय कुमार महतो ने पिता की पीट-पीट कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करा गांव के ही रंजीत कुमार महतो के पुत्र प्रवीण कुमार एवं अन्य को आरोपित किया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम के नेतृत्व में गठित टीम ने मानवीय सूचना संकलन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आरोपी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। म...