प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर देवी स्वरूप में कन्याओं का विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया। आस्था भाव के बीच मठ बाघंबरी गद्दी व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी से लेकर शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी, मां ललिता देवी व मां अलोपशंकरी मंदिर का परिसर कन्याओं के पूजन से सराबोर दिखाई दिया। घरों में नौ दिनों का व्रत रखने वालों ने हवन-अनुष्ठान किए। हालांकि दोपहर बाद व्रतियों ने पारण शुरू किया लेकिन उदया तिथि की वजह से पारण दो अक्तूबर को किया जाएगा। बुधवार को मठ बाघंबरी गद्दी में महंत बलवीर गिरि ने कन्याओं की आरती उतारी, उन्हें भोजन कराकर दान-दक्षिणा दी और शीश झुकाकर कन्याओं से आशीर्वाद लिया। महंत यमुना पुरी ने दारागंज स्थित अखाड़े के परिसर में कन्याओं का पांव पखार कर सभी को तिलक लगाया और आशीष लिया। अलोपीबाग...