सहारनपुर, अगस्त 9 -- शहर की पांवधोई और ढमोला नदियों का जलस्तर बीते दो दिनों की भारी बारिश के बाद अचानक बढ़ गया था, जिससे निचले इलाकों में दहशत का माहौल बन गया था। लेकिन अब दोनों नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। न्यू साकेत कॉलोनी, नंद विहार, संत नगर, गंगापुरम और कृष्णापुरम जैसे निचले क्षेत्रों में पानी घरों तक पहुंच गया था। कई परिवारों को अपना सामान ऊंचाई पर रखना पड़ा, वहीं कुछ लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ी थी। नगर निगम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया तो जल्दी से जलस्तर घटने में सहायता मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार, वर्ष 2013 और 2023 में आई बाढ़ ने शहर को भारी नुकसान पहुंचाया था। करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हुई थी और...