चाईबासा, दिसम्बर 3 -- चाईबासा‌। पांड्राशाली ओपी के पुंडीहासा गांव निवासी 42 वर्षीय रानी कुइ ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम में घर में रानी अकेली थी। उसी समय घर के धारण में दुपट्टा से फांसी का फंटा बांध कर झूल गई। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जब शाम को बच्चे घर आए तो अपनी मां को फांसी से झूलता पाया। इसके बाद बच्चों ने तुरंत आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। घटना को सूचना पाते ही मृतिका का पति भी घर आ गया। उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...