चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के भोया सोसोबासा गांव में मां और बेटी के तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में 30 वर्षीय सरिता बोदरा और उसकी 2 वर्षीय बेटी अस्मिता बोदरा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम को मां और बेटी स्नान करने के लिए गांव के तालाब में गए हुए थे। स्नान करने का दौरान दोनों गहरा पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। देर शाम तक घर वापस नहीं आने से परिजन दिनों को खोजबीन करने लगे, लेकिन कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब स्नान करने गए तो महिला का शव पानी में दिखाई दिया। इसके बाद घटना की जानकारी सभी ग्रामीणों को दी गई। सूचना पाते ही ग्रामीणों ने तालाब में जाकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। ग्रामीण मुंडा द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलि...