चाईबासा, सितम्बर 29 -- चाईबासा, संवाददाता। प. सिंहभूम के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के खेत में गिरे 440 वोल्ट के तार से पानी में दौड़ते करंट की चपेट में आकर दंपती की मौत हो गयी। घटना शनिवार शाम चार बजे तोरसिंदरी गांव की है। महिला खेत में जमा पानी देखने गयी थी। वहीं, कुछ देर बाद खोजने पहुंचे पति की भी बचाने के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। बताया जाता है कि पुरगुन हेम्ब्रम (30 वर्ष) खेत में जमा पानी देखने गयी थी। वह खेत में जैसे ही उतरी कि पहले से गिरे तार से पानी में दौड़ते करंट की चपेट में आ गयी और मौत हो गयी। जब वह घर देर तक नहीं आई तो पति वीर सिंह हेम्ब्रम (36 वर्ष) भी शाम पांच बजे खोजते हुए खेत पहुंच गया। वहां पत्नी को खेत के पानी में गिरा देख जैसे ही उठाने गया कि वह भी करंट की चपेट में आ गया। उसकी भी मौके पर मौत हो...