प्रयागराज, जुलाई 12 -- सावन महीने में भगवान शिव के मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रसाद चढ़ाया जाता है। अचानक बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए दुकानदार पहले से स्टॉक तैयार कर लेते हैं। श्रद्धालुओं को मिलावटी और पुराने खाद्य सामान न मिले, इसकी जांच खाद्य सुरक्षा विभाग ने कर दी है। शनिवार को पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला महादेव मंदिर के पास विभाग की टीम ने कई दुकानों से सैंपल एकत्र किए। कई दुकानदार अपनी मिठाई को ढंक दिया और कुछ दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए। जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील सिंह ने बताया कि सावन मास को देखते हुए कांवर मार्ग और शिवालायों के आसपास की खाद समाग्री की दुकानों को चेक किया जा रहा हैं। शनिवार पड़िला में भी फूड इंक्पेक्टर प्रमोद कुमार की अगुवाई ...