प्रयागराज, जुलाई 13 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला मंदिर के पास बनी बारादरी पर ताला बंद होने से रविवार को नाराज सैकड़ों शिव भक्तों ने जमकर विरोध किया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया। एसीपी थरवई ने शिव भक्तों को आश्वासन दिया की बारादरी में ताला नहीं लगेगा। विरोध करने वालों की मांग हैं की बारादरी में बने चैम्बर को ज़ब तक नहीं हटाया जाएगा इसका विरोध होता रहेगा। पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी ने शिव भक्तों के विश्राम के लिए बारादरी बनवाई थी। बारादरी का कुछ दिनों पहले पर्यटन विभाग ने सुंदरीकरण कराया। सुंदरीकरण के बाद बारादरी में लोहे की जाली और गेट लगाकर बंद कर दिया गया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस संबंध में खबर भी प्रकाशित की थी। रविवार को...