प्रयागराज, जुलाई 11 -- पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में मंदिर के बगल बने बारादारी के गेट पर ताला लगाने से शिव भक्तों में रोष है। अमर बहादुर चौरसिया, महेंद्र शुक्ल, रतन सिंह चौहान, विंदु गुप्ता, पूर्व प्रधान महावीर यादव ने बताया कि तत्कालीन सांसद ने शिव भक्तों के लिए बारादारी का निर्माण कराया था। कुछ माह पहले पर्यटन विभाग ने इसका सुंदरीकरण कराया। इसके बाद जाली का गेट बनवा कर ताला लगा दिया गया। अंदर एक केबिन बनाया है। सावन मास चल रहा है और बारिश के दौरान श्रद्धालु कहां ठहरेंगे। बारादरी पर ताला लगाना उचित नहीं है। महंत देवेंद्र गिरि का कहना है कि बारादरी में जानवर जाकर बैठ जाते थे। इसलिए जाली का गेट लगाकर बंद किया गया है। सुबह-शाम खोलने और बंद करने के लिए चौकीदार को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...