प्रयागराज, जुलाई 12 -- पांडेश्वर नाथ धाम में सावन मास की तैयारियों का शनिवार को डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने जायजा लिया। दिशा-निर्देश दिए। कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग आदि का निरिक्षण किया। सोमवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए निर्देश दिए। कहा कि गर्भ गृह में अधिक भीड़ एकत्र न होने पाए। डीजे को मेला छेत्र से दूर रोका जाए। आवाज कम होनी चाहिए। कतार लगाकर दर्शन कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...