सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को पांडेय बाबा कस्बे में पथ संचलन का आयोजन किया गया। पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पांडेय बाबा स्थित रैन बसेरा परिसर में शस्त्र पूजन के साथ हुआ। विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश व विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र गौरव, राष्ट्रीय एकता, सनातन धर्म की रक्षा तथा आत्मरक्षा का संदेश दिया। जिला प्रचारक ने प्रभु श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मां भारती की सेवा का संकल्प दिलाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "शताब्दी वर्ष का यह अवसर प्रत्येक स्वयंसेवक में नई ऊर्जा, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्...