नवादा, जुलाई 3 -- रोह, निज प्रतिनिधि रूपौ थाना क्षेत्र के पांडेय गंगौट गांव में मड़ही पूजा मेले में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी का हथियार छीनने का प्रयास किया गया। घटना को लेकर बीएमपी हवलदार मार्टिन टोपनो के आवेदन पर 11 नामजद और 7-8 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर ली गई है। पुलिस ने पांडेय गंगौट निवासी संतन कुमार, निवास कुमार, विक्रम कुमार, शिवम कुमार और कौआकोल थाना क्षेत्र के वाजितपुर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिकी के अनुसार दिनांक 30 जून 2025 की रात करीब सवा 10 बजे थानाध्यक्ष ललन कुमार, बीएमपी हवलदार मार्टिन टोपनो, सिपाही प्रशुराम प्रसाद, चौकीदार किशोर पासवान पांडेय गंगौट में मड़ही पूजा मेला में विधि व्यवस्था ड्यूटी में थे। मेले में दो गुट में कुछ असमाजिक तत्वों के ...