अंबेडकर नगर, अक्टूबर 31 -- जलालपुर, संवाददाता। स्थानीय नगर पालिका के वार्ड संख्या आठ पांडेयपुर कॉलोनी के लोगों को जल निकासी की समस्या से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर हमेशा पानी जमा रहने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों की आवाजाही दुश्वार हो गई है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जलभराव की शिकायत कई बार नगर पालिका प्रशासन से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। लगातार पानी भरे रहने से मच्छरों और बदबू की समस्या बढ़ रही है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घर के सामने सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को रोज परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं अशोक, विनोद और इरफान अली ने नगर पालिका पर उपेक्षा और मनमानी...