गिरडीह, अगस्त 6 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के पांडेयडीह व जरीसिंगा पंचायत में लगातार हो रही बारिश के कारण कई लोगों का आशियाना ध्वस्त हो गया है। इस बाबत माले नेता विनय संथालियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2023 तक सभी आवासहीनों को आवास देने की बात कही थी, लेकिन आज प्रखंड क्षेत्र में कई आवासहीनों को आवास नहीं मिला है। कहा कि अबुआ आवास योजना भी विफल साबित हो गयी है। यहां योग्य लाभुकों को आवास न मिलकर कई आयोग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री व अबुआ आवास दिया गया है। उन्होंने कहा कि पांडेयडीह पंचायत के बलवागढ़ गांव में उगनी देवी, सुनीता देवी, देवकी दास, यशोदा देवी का कच्चा मकान ढहकर गिर गया है। वहीं जरीसिंगा पंचायत के हुन्ड्राटांड़ के किसुन राय, विशेश्वर राय का घर बरसात के कारण गिर गया। जिससे परिवारवालों के बीच समस्या उत्पन्न हो गई है...