धनबाद, सितम्बर 18 -- बलियापुर/प्रतिनिधि पांडेयडीह में 55 वर्षीया विधवा ने लबेश्वर किस्कू व उसके परिजनों तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसको ने लबेश्वर व उसके परिजनों के खिलाफ थाना में शिकायत भी की है। पीड़िता का कहना है कि लबेश्वर व उसके परिजनों ने उसे डायन बिसाही कह कर मारपीट करने की कोशिश भी की। दूसरी तरफ मामले को सलटने के लिए सामाजिक स्तर पर भी प्रयास चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...