गिरडीह, सितम्बर 25 -- देवरी। देवरी के उत्करमित मध्य विद्यालय पांडेयडीह में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दुलाभिठा गांव के ग्राम विकास योजनाओं को चयन कर कार्ययोजना की रुपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में पांडेयडीह में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि आदि सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को सरकारी की योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। मौके पर पंचायत सेवक युगलकिशोर पासवान, ग्राम रोजगार सेवक फारूक अंसारी, वनरक्षी संजीव कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की प्रखंड समन्वयक बसंती मरांडी, बीटीटी स्टेला हांसदा, सहिया दीदी पानो हेंब्रम, विनीता मुर्मू आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...