जमुई, दिसम्बर 3 -- गिद्धौर, निज संवाददाता सूबे की सरकार जमीनी स्तर पर गांव टोलों कस्बों को विकास के हर मानक से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। इसके लिये विकास कार्यों से जुड़ी कई तरह के जनोपयोगी योजनाओं को इन गांव टोलों में धरातल पर उतारकर इन्हें विकास के मानक से जोड़ने की कवायद भी करती रही है। बाबजूद इसके वर्तमान समय में सरकार के विकास कार्यों से जुड़े लाख प्रयासों के बावजूद भी इन छोटे गांव कस्बों में निवास करने वाले आम लोग को सरकार के इतने प्रयासों के बावजूद भी सरकार के जन कल्याणकरी योजनाओं का लाभ इन्हें नही मिल पा रहा है। जिसकी बानगी बना गिद्धौर प्रखंड के पुर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत पाण्डेयठीका गांव। बतातें चले कि पांडेठीका गांव में आदिवासी समुदाय की बड़ी आबादी निवास करती है। जहां के ग्रामीण सरकार के विकास से जुड़े जन कल्याणकारी योजनाओं के ...