लखनऊ, फरवरी 19 -- पांडेयगंज में मंगलवार रात को विजिलेंस टीम छापा मारने के लिए पहुंच गई। एक दुकान पर पहुंचकर उन्होंने जांच शुरू की तो व्यापारियों ने विरोध कर घेर लिया। यह देख जो भी लोग पहुंचे थे। गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरु की। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों को छापेमारी की जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि दो दीवान, जेई समेत अन्य लोग गाड़ी से पांडेयगंज स्थित आढ़त पर पहुंचे और लोड ज्यादा होने की बात करने लगे। यह देख व्यापारी को शक हुआ कि फर्जी लोग हैं। उन्होंने विरोध शुरु कर दिया। धीमें-धीमें टीम के सभी लोगों को घेर लिया। यह देख विजिलेंस टीम गाडी़ छोड़कर मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और संबंधित लोगों को थाने प...