धनबाद, जुलाई 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के पांडेडीह बिहार धौड़ा में दस दिन पूर्व हुए गोफ की भराई अभी तक नहीं हुई है। जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। मंगलवार को उक्त गोफ में एक मवेशी गिर गया था। हालांकि ग्रामीणों ने समय रहते उक्त मवेशी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों के दिक्कतों को देखने वाला कोई नहीं है। कहा कि धौड़ा में करीब 40 घर हैं। गोफ के अगल बगल में छोटे छोटे बच्चे हमेशा खेलते रहते हैं। जिससे भय बना रहता है। जब गोफ बनी थी, तब उक्त स्थल के समीप झाड़ी से घेराबंदी कर दिया गया था। लेकिन वह भी गोफ में समां गया। कहा कि किसी भी वक्त अनहोनी की घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग की है। प्रबंधन से शिकायत किये जाने के बाद ...