धनबाद, नवम्बर 28 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह छह नंबर बस्ती के समीप गुरुवार को बीसीसीएल प्रबंधन की देखरेख में कतरास क्षेत्र के सीआईएसएफ व तेतुलमारी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध कोयले के मुहाने की भराई कराई गई। बता दें कि अज्ञात धंधेबाजों के द्वारा पांडेडीह छह नंबर बस्ती के समीप वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के परियोजना के बगल में अवैध मुहाने को खोलकर भारी मात्रा में कोयले की निकासी कर ट्रक के माध्यम से गन्तव्य स्थान पर भेजा जाता है। गुप्त सूचना पर सीआईएसएफ व पुलिस ने ओबीआर गिरवा कर मशीन के माध्यम से मुहाने को बंद करवा दिया। कार्रवाई देख धंधेबाज मौके से भाग निकले। बता दें कि बुधवार की रात से सिजुआ सहित आसपास के जगहों में कोयले का अवैध कारोबार शुरू कर दिया गया है।

हिं...