अल्मोड़ा, फरवरी 13 -- अल्मोड़ा। फायर सीजन के पास आने के साथ जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। गुरुवार को पांडेखोला से लगा जंगल आग से धधक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई। फायर सर्विस यूनिट ने एमएफई से पंपिंग कर तीन होज पाइप फैलाकर आग को बुझाया। टीम में ओम प्रकाश, उमेश सिंह, पूजा, भावना, लीला, इंदु शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...