पलामू, अप्रैल 27 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के पांडू प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी तादाद में एक्सपायरी दवाइयां रखी हुई है। आयरन एंड फोलिक एसिड व सिरप की लगभग 20 पेटी दवाइयां केंद्र में रखी हुई है। सभी दवाइयां फरवरी 24 में ही एक्सपायर हो गयी है। लोगों का कहना है कि इलाज कराने के बाद मरीज को बाहर से दवा लेने की सलाह दी जाती है जबकि बड़ी मात्रा में दवाइयां एक्सपायर कर जा रही है। लोगों ने एएनएम अनिता कुमारी के खिलाफ शिकायत की है। विश्रामपुर स्वास्थ्य प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी। समुचित जानकारी लेने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। इतनी बड़ी संख्या में दवा कैसे एक्सपायर हो गई? यह जांच से ही स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...