लातेहार, नवम्बर 13 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत चना बीज के लिए चयनित क्लस्टर ओबरा गांव के 20 किसानों के बीच प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने उन्नत बीज का वितरण कर अभियान की शुरुआत की। प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर पैदावार बढ़ाएं जिससे किसानों के आर्थिक स्तर में सुधार हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार किसानों के लिए इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है ताकि किसान आर्थिक रुप से संपन्न हो सकें। मौके पर बीटीएम युसूफ आजाद, किसान मित्र राधेश्याम विश्वकर्मा, सुदर्शन यादव, किसान शैलेंद्र सिंह,अरविंद सिंह, रविरंजन सिंह, निरंजन बैठा, छठन राम, विजय साव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...