पलामू, अप्रैल 22 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू थाने के एक गांव में शादी के दिन ही दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गयी है जिससे बिहार से आई बराती को बैरंग लौटना पड़ा। उस घटना से गांव में उतपन्न स्थिति व मामले की नजाकत को देखते पांडू थाने की पुलिस गांव पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। पांडू के थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि बारात बिहार से आई थी। बिना शादी कराए ही बराती लौट गई। किसी पक्ष से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर आवेदन मिलेगा तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिस लकड़ी की शादी होनी थी वह बारात के दिन मेकअप कराने अपनी सहेलियों के साथ पांडू आयी थी। इसी बीच वह मौके देखकर अपनी प्रेमी के साथ वहां से फरार हो गयी। हालांकि साथ गयी सहेलियों ने उसे वैसा करने से मना किया लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनी और प्रेमी के साथ बाइक ...