पलामू, नवम्बर 25 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के उद्यान विभाग के तत्वावधान में उद्यान विकास योजना के तहत ग्राम डाला खुर्द में मधुमक्खी पालन के लिए तीन दिनों का प्रशिक्षण के समापन पर मंगलवार को मधु प्रसंस्करण यंत्र का वितरण किया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी सावन कुमार, कार्यक्रम समन्वयक विवेक कुमार दुबे, अमित कुमार गिरी ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षित 13 महिला लाभुकों के बीच प्रति लाभुक 20 हनी बॉक्स, मधुमक्खी, मधु प्रसंस्करण यंत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरित किया। प्रशिक्षण की शुरुआत 17 नवंबर से तीन दिन किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने मधुमक्खी पालन संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि मधुमक्खी पालन से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि अगर मधु पालक जिम्मेवारी के साथ मधुमक्खी का प...