पलामू, मई 7 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के पांडू थाना क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर, निर्भीक व जागरूक करने की दिशा में पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू किया है। राजकीयकृत कल्याण प्लस-2 उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं, पांडू थाना पहुंचे जहां उन्हें थाना परिसर का अवलोकन कराया गया। थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बच्चों को थाना में कार्यरत सभी कर्मियों के पद एंव उनके दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि पुलिस आप सबों का दोस्त है। आप सभी अपनी बातों को बेहिचक पुलिस के समक्ष रख सकते है। रविवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे स्कूल-कॉलेज जाकर विशेष रूप से छात्राओं...