पलामू, फरवरी 24 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। क्षेत्र में आस्था का केंद्र बन चुका पांडू प्रखंड के तिसीबार गांव स्थित झारखंड विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। महाशिवरात्रि पर इस वर्ष भी मंदिर परिसर में आयोजित चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान को लेकर 25 फरवरी की सुबह मंदिर परिसर से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। मंदिर के संरक्षक सह बड़े बिजनस समूह के पूर्व वाईस चेयरमैन विनय दुबे, उनकी धर्मपत्नी मंजू दुबे सहित जिले व आसपास के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। संरक्षक विनय दुबे ने बताया कि मंदिर परिसर ने कलश यात्रा निकलकर फुलिया गांव में संगम पर पहुंचेगा जहां गंगा पूजन के बाद श्रद्धालु भक्त कलश में जल भरकर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से होते हुए मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद कलश स्थापना कर चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत होगी। काशी...