पलामू, जून 14 -- विश्रामपुर। जिले के पांडू प्रखंड की प्रमुख नीतू सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महुगावां, मुरमा खुर्द होते बरवाही तक बन रही सड़क को पूरा कराने की मांग उठाई। दिशा की शुक्रवार को हुई बैठक में अध्यक्ष सह सांसद वीडी राम को पत्र देकर उन्होंने प्रखंड के लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में केवल योजनाओं को पूर्ण कराने आश्वासन मिलता है। निदान की दिशा में कार्रवाई नहीं होती है। पिछले सात-आठ वर्षों वे उक्त सड़क अधूरा है। उन्होंने पांडू में बनाए गए सामुदायिक शौचालय को चालू कराने, पांडू वृहद पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कराने तथ पांडू व कजरु में चिकित्सक की पदस्थापना की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...