पलामू, जून 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू कल्याण उच्च विद्यालय के छात्र तौकीर अंसारी ने आईकॉम की परीक्षा में पलामू टॉप किया है। तौकीर 443 अंक लाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। उसकी इस सफलता पर घर परिवार के लोग काफी खुश है। उसने जिले में अधिकतम अंक लाकर प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है। तौकीर अंसारी, अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता पिता को दिया है। उसने बताया कि बेहतर करने के लिए उसके माता- पिता हमेशा उसे प्रेरित करते रहते थे। उसके पिता शब्बीर अंसारी, पांडू बाजार में टेलरिंग का काम करते हैं। तौकीर अपने माता पिता का एकलौता संतान हैं। उसने बताया कि वह आगे को पढ़ाई कर सीए बनना चाहता है। तौकीर की बहन शबाना आजमी भी आईएससी की परीक्षा दी थी उसने 65 फीसदी अंक लाई है। घर में आई दोहरे खुशी पर परिवार के सदस्य एक दूसरे को मि...